Hindi, asked by vipul7698, 1 year ago

Ganesh Apne Shahar Mein badhta Pradushan ki aur Dhyan aakarshit Karate Hue Kisi Dainik Samachar ke sampadak ko Patra likhiye​

Answers

Answered by mehraj737393
5

Explanation:

भेजने वाले का पता:सेक्टर 29,पार्ट-1 पानीपत(अगर email और फोन नंबर जरूरी हो तो लिखे)।

तारीख:05/06/2019

जिसको भेजना है उसका पता: आज तक समाचार पत्र के सम्पादक। ,रेलवे स्टेशन,पानीपत।132103

विषय:शहर मे बढ़ते हुए प्रदूषण के बारे मे।

श्रीमान जी,

मेरा नाम है गणेश है,मैं पानीपत शहर का निवासी हूँ,यहां कुछ सालो से कारखानो की संख्या बढ़ती ही जा रही है।इन कारखानो की चिमनियों से बहुत ही अधिक मात्रा मे धुआं निकलता है जो यह के वायु को प्रदूषित कर रहा है।और इन कारखानो से निकलने वाले द्रवित रसायन यहां के नहरो मे मिलकर उसके पानी को भी प्रदूषित कर रहे है।कुछ कारखाने तो अपना साराकचरा मिट्टी मे दबा देते है जिससे मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी नष्ट होती ज रही है।इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूँ की आप इसके बारे मे अपने समाचार पत्र मे लिखे।जिससे यह मुद्दा समाचार पत्र के जरिये यहाँ के सरकार के पास पहुँच सके और वे इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

इसके लिए मैं और सभी शहरवासी आपके आभारी रहेंगे।

नाम:गणेश

छात्र

Similar questions