Hindi, asked by ks5795971, 5 hours ago

ganesh chaturthi par anuchhed lekhan​

Answers

Answered by pistapanga
2

Answer:

भारत एक ऐसा देश है जहाँ के लोगों का त्यौहारों से एक विशेष जुड़ाव है। यहाँ हम आये दिन कोई न कोई त्यौहार मानते हैं इसीलिए हम इसे त्यौहारों का देश भी कहते हैं। हमारे देश में विभिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिलता है जिसके कारण आये दिन कोई न कोई त्यौहार होता है। लेकिन इन में से हमारे कुछ त्यौहार जैसे होली, रक्षाबंधन, दिवाली, ईद, क्रिसमस आदि ऐसे हैं जिन्हे हम सब देशवासी साथ मिल कर मनाते हैं। ऐसे ही त्यौहारों में से एक है गणेश चतुर्थी जिसे हम बहुत हर्षोल्लास के साथ बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं।

Ganesh Chaturthi का त्यौहार भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह गणेश चतुर्थी का त्यौहार करीब 11 दिनों तक चलता है। वैसे तो गणेश चतुर्थी पूरे देश में मनायी जाती है लेकिन पश्चिमी भारत में इसकी रौनक देखने ही वाली होती है। उनमे से खासकर मुंबई में, जहाँ इस दौरान देश भर के लोगो का ही नहीं अपितु विदेश तक के लोगो का ताता लगा रहता है।

Answered by roola
1

Answer:

गणेश चतुर्थी भारत में सबसे ज्यादा मनाई जानी वाली पर्व में से एक हैं। हर एक कुल का इंसान इस पर्व को मनाता है । उस दिन गणेश जी के लिए तरह तरह की मिटाई भी बनाई जाती है । गणेश चतुर्थी हर साल भद्रुपध मास में पढ़ता है। उस दिन गणेश जी का पूजा पाठ होती है । यह पर्व कासकर पुरषों के लिए है।

Similar questions