English, asked by jyotig721penb2e, 1 year ago

ganesh ji me ki sahar ka nam chchupa hai

Answers

Answered by vipulraj615
2
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें ! आज हम गणेश चतुर्थी त्यौहार का महत्व इसके पीछे पौराणिक कथा और उत्सव के विषय में इस पोस्ट में आपको बताएँगे। तो चलिएश्री गणेशके विषय में उन महत्वपूर्ण चीजों को जाने।

भारत में गणेश चतुर्थी बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार कार्यालय हो या स्कूल-कॉलेज हर जगह इसको मनाया जाता है। इस दिन सभी कार्यालयों और शिक्षा संस्थानों को बंद करके भगवान् गणेशा की पूजा की जाती है।



बहुत सारे लोग अपने घरों में भी श्री गणेश की मूर्ति की पूजा करते। इस दिन सभी भक्त गणेश आरती गाते हैं और भगवान् को मोदक चढाते हैं।  मोदक गणेश जी का पसंदिता मिठाई है।

इस दिन को सबसे भव्य और बड़े तौर पर भारत के महाराष्ट्र राज्य में मनाया जाता है। इस त्यौहार को इतने धूम-धाम से इसलिए महाराष्ट्र में मनाया जाता है क्योंकि कई वर्षों पहले छत्रपति शिवाजी महाराज ने इसकी शुरुवात की थी
Similar questions