Hindi, asked by KhanAku, 1 year ago

Ganesh utsava essay in hindi

Answers

Answered by classykaran1
2
भारत में गणेश चतुर्थी सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला उत्सव है। लोग इस पर्व का उत्साहपूर्वक इंतजार करते है। ये देश के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है हालाँकि महाराष्ट्रा में, ये खासतौर से मनाया जाता है। ये हिन्दूओं का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योंहार है जिसे भक्तों द्वारा हर वर्ष बड़े ही तैयारी और उत्साह से मनाते है। हिन्दू मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी हर साल भगवान गणेश के जन्मदिवस पर मनाया जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से भी बुलाया जाता है अर्थात भक्तों के सभी बाधाओं को मिटाने वाला तथा विघ्नकर्ता का अर्थ है राक्षसों के लिये मुश्किल पैदा करने वाला।

गणेश चतुर्थी एक 11 दिनों का लंबा हिन्दू उत्सव है जो चतुर्थी के दिन घर या मंदिर में मूर्ति स्थापना से शुरु होता है तथा गणेश विसर्जन के साथ अनन्त चतुर्दशी पर खत्म होता है। भक्त भगवान गणेश से प्रार्थना करते है, खासतौर से मोदक चढ़ाते है, भक्ति गीत गाते है, मंत्रोंच्चारण करते है, आरती करने के साथ ही उनसे बुद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करते है। इसे समुदाय या मंदिर या पंडालों में लोगों के समूह द्वारा, परिवार या अकेले मनाया जाता है। गणेश विसर्जन (अर्थात पानी में मूर्ति को बहाना) पूजा का एक महत्वपूर्ण और खास भाग है। इसे गणेश विसर्जन के मुहुर्त के अनुसार किया जाता है। इस पूजा में घरों के बच्चे सक्रियता से शामिल होते है तथा आशीर्वाद प्राप्त करते है।


KhanAku: Thnxx!!
Similar questions