Hindi, asked by mandeepvirk, 1 year ago

Ganga Pradushan Mein Hamari Bhumika par nibandh

Answers

Answered by Anonymous
8

गंगा नदी भारत की प्राचीन नदियों में से एक है और इसका अपना एक इतिहास है । यह नदी सब भारतीयों की एक आस्था का भी प्रतीक माना जाता है इसलिए यह सिर्फ एक नदी नहीं है। यह नदी हिमालय की गोद से निकल कर मैदानी इलाको में आती है।

इन नदियों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि इन नदियों से ही भूमि उपजाऊ बनती है। इसके इलावा इन नदियों के पानी से हमारी दिनचर्या भी पूरी होती है जैसे की पीने के लिए,नहाने के लिए, पेड़-पौधों के लिए,जीव-जंतुओं के लिए आदि ।

भारत में गंगा को गंगा मईया के नाम से भी जाना जाता है परन्तु अब ये नदी प्रदूषित हो गई है । आज के समय में गंगा को मैली करने में हम सब का बहुत योगदान है। बच्चे के मुंडन से ले के की राख को इस गंगा नदी में बहाया जाता है। इसके इलावा शहर का सारा गंद और कारखानो से निकलने वाले जहरीले पर्दाथ भी इस नदी में बहा दिए जाते है। अब इस गंगा नदी का पानी पिने लायक भी नहीं रहा है ।

सरकार और कई संस्थाये इसे साफ़ करने के कई उपाय निकाल रही है और तो और हर साल इसे साफ़ करने के लिए लाखों अरबो पैसे खर्च किये जाते है परन्तु इसकी स्तिथि में कोई सुधार नहीं दिख रहा और अगर इस नदी का यही हाल रहा तो एक दिन ये नदी का पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो जयेग। हम सबको प्रण लेना चाहिए की हम इसे साफ़ रखने में अपना पूरा योगदान दे।


Anonymous: plzz
mandeepvirk: thanks
mandeepvirk: give me long essay plzzzzzzzzzzz
Anonymous: hey.punjabi.???
Anonymous: main v punjabi.....
Anonymous: i m sorry but it cant be edited again.........
mandeepvirk: it's ok
mandeepvirk: ganga pollution te essay kalo Picasso's.......
mandeepvirk: give me answer
Anonymous: kalo Picasso's......???
Similar questions