Gaon aur parivar ka itihas
Answers
गाँव और परिवार की इतिहास
गाँव
गाँव एक ऐसा शब्द जिसे सुनते ही मन में सुकून और गर्व का महसूस होता है I गांव वो अतीत है जहां खट्टी मीठी यादें है I गांव जहाँ हरियाली ही हरियाली होती है I गांव मैं रीती-रिवाज़ होते है, बुजुर्ग की पुरानी चीज़ें देखने को मिलती है I यहाँ शुद हवा है और सब कुछ ताज़ा मिलता है I धुंए की खुशबु में भी है, एक अजीब सा आनंद आता है I किसी के घर लकड़ी का चूल्हा जलता है तो कहीं कोयले का I शाम में चिड़िया चहचहाती है I किसान खेतों में काम करते है I गांव मिट्टी, खेत ,पशु खेतो की हरयाली ज्यादा पेड़ पौधों का संगम है ,जहाँ आज भी लोगों के दिल एक दूसरे से जुड़े है लोग एक दूसरे की जीवन का अपने आप को हिस्सा मानते है I
परिवार
परिवार वो जहां माँ-बाप का दादू-दादी, भाई-बहन,ताऊ-ताई, चाचा-चाची, बुआ, मासी सब का प्यार मिलता है I परिवार सब रिश्तों को जोड़ क रखता है Iपरिवार के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रेम,स्नेह, सहानुभूति , परानुभुति आदर सम्मान जैसी भावनाऐं सिखाता है ।परिवार व्यक्तियों का वह समूह होता है, जिसमें बच्चों का पालन पोषण होता है। परिवार वे परिवार होते हैं जिनमें माता-पिता और उनके बच्चे रहते हैं। बच्चों में संस्कार परिवार से ही आते हैं।