gaon tak bus uplabdh karane hetu patra
Answers
Answered by
13
अपनी कॉलोनी तक बस चलाने का अनुरोध करते हुए दिल्ली परिवहन निगम के अध्यक्ष को पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 1 फरवरी 2017
सेवा में
अध्यक्ष महोदय
दिल्ली नगर निगम
मयूर विहार डिपो
मयूर विहार
नई दिल्ली
महोदय,
मैं चिल्ला गाँव का निवासी हूँ। हमारी कॉलोनी से कहीं के लिए भी सीधी बस सेवा नहीं है। हमें बस पकड़ने के लिए यहाँ से 2 किलोमीटर पैदल चलकर कोटला या फिर मयूर विहार फेस-1 जाना पड़ता है। यहाँ से आनेक यात्री सुबह अपने-अपने कार्यालयों को जाते हैं। बच्चे स्कूल जाते हैं। स्कूल भी मयूर विहार में ही है। प्रतिदिन सुबह-शाम इतनी दूर पैदल चलना बहुत कठिन है। इससे यहाँ के निवासियों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। शशि गार्डन के साथ ही लगी हुई कॉलोनी आचार्य निकेतन से भी बस सुविधा नहीं है। अतः आपसे निवेदन है कि यहाँ से कोई नया बस रूट शुरू किया जाए। यदि नियमित बस रूट प्रारंभ करना संभव न हो तो सुबह-शाम कार्यालय के समय तो अतिरिक्त बस सेवा शीघ्र शुरू करवा दें।
सधन्यवाद!
भवदीय
sololals317:
thanks a lot
Similar questions