गरीबों का खून चूसे जाने पर पाश्चात्य देशों में क्या हुआ?
(a) वहाँ विनाश हुआ
(b) वहाँ क्रांतियाँ हुईं
(c) वहाँ अराजकता फैली
(d) वहाँ का विकास अवरुद्ध हुआ।
Answers
(d) वहा का विकास अवरूद्ध हुआ ।
Explanation:
HOPE IT HELPS
गरीबों का खून चूसे जाने पर पाश्चात्य देशों में हुआ- (d) वहांँ का विकास अवरुद्ध हुआ।
सामान्य से सामान्य मनुष्य के दिल में यह बात ठहर गई है कि धर्म और ईमान की रक्षा के लिए प्राण तक दे देना वाजिब है। पाश्चात्य देशों में धनी लोग, गरीब मजदूरों की झोपड़ी का मजाक उड़ाते हुए बात करते हैं। स्थूल की कमाई के जरिए वे लोग अमीर से अमीर होते जाते हैं और गरीब लोग हमेशा चूसे बने रहते हैं।
धर्म के उपासना के मार्ग पर कोई भी रुकावट नहीं हो। जिस प्रकार से जिसका मन चाहे, उसी प्रकार से धर्म की भावना को अपनाते हुए मन में दुनिया में अपनावे।
धर्म की चाहे कैसी भी भावना हो, किसी भी दशा में उसे किसी अन्य व्यक्ति की स्वतंत्रता को छीन या नष्ट करने का साधन नहीं बनाना चाहिए।
अन्य विकल्पों की जानकारी
(a) वहाँ विनाश हुआ - नही वहाँ विनाश जैसा कुछ खतरनाक नही हुआ।
(b) वहाँ क्रांतियाँ हुईं - वहाँ बड़े स्तर पर कोई क्रांति नही हुई । केवल गली मोहल्ले में उनका विरोध हुआ ।
(c) वहाँ अराजकता फैली - नही ऐसा भी नही हुआ ।
For more questions
https://brainly.in/question/24926291
https://brainly.in/question/13391461
#SPJ3