Hindi, asked by ranjanajangra3544, 8 months ago

गरीब मेहनत करते है, पर उन्हें भर पेट रोटी नहीं मिलती
अर्थ क आधार पर निषेधवाचक वाक्य मे बदलो ​

Answers

Answered by bhatiamona
2

गरीब मेहनत करते है, पर उन्हें भर पेट रोटी नहीं मिलती अर्थ के आधार पर निषेधवाचक वाक्य मे बदलो ​:

निषेधवाचक वाक्य : गरीब मेहनत करते है, पर उन्हे पेट भर रोटी क्यों नहीं मिलती ?

निषेधवाचक वाक्य : ऐसे वाक्य जिसमें किसी संदेश जो किसी काम को न करने का आदेश दे रहा हो वह निषेधवाचक वाक्य कहलाता है। इन वाक्यों में प्रायः न, नहीं या मत जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

निषेधवाचक वाक्य के उदाहरण :

  • रमा आज स्कूल नहीं जाएगी।
  • आज मैं मेला देखने जाऊंगा नहीं जाऊंगा।
  • हम आज कहीं पर भी घूमने नहीं जाएंगे।  
  • राकेश आज राधा को नहीं मारेगा।
Answered by yadavsunakshi831
1

Answer:

गरीब मेहनत करते हैं पर उन्हें भरपेट रोटी क्यों नहीं मिलती

explanation :

निषेधवाचक वाक्य : ऐसे वाक्य जिसमें किसी संदेश जो किसी काम को न करने का आदेश दे रहा हो वह निषेधवाचक कहलाता है । इन वाक्यों में प्राय: न , नहीं या मत जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है ।

if you like the answer please mark me as brainlist.

Similar questions