गरीबी उन्नति में बाधा नहीं बनती इस पर अपनी राय बताइए
Answers
Answer:
mark me as brainliest
Explanation:
दिल में जोश और जज्बा हो तो गरीबी तरक्की में कभी भी बाधा नहीं बन सकती। यह कहना है हरिनगर के सतनाम का। ... यह बेहद गरीब परिवार से है। समय समय पर यह अपने पिता के साथ रेहड़ी पर भी कार्य में हाथ बटाता है।
यदि मन में लगन हो, कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो व्यक्ति की प्रगति कोई भी नहीं रोक सकता | आपको ऐसे सैंकड़ों, हजारों उदाहरण मिलेंगे, जिन्होंने | शून्य से शिखर तक की यात्रा की | हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री आर्थिक अभाव के कारण गंगा नदी तैरकर पढ़ने जाते थे | गरीबी उनकी उन्नति में रूकावट नहीं डाल सकी। बंगाल के प्रसिद्ध वैद्यानिक मेघनाद साहा बचपन में बड़े गरीब थे। उनके पिता जी के पास उनकी पढ़ाई की फी देने तक के पैसे न थे | उनकी मदद एक डॉक्टर ने की | उसने उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाया । वे आगे चलकर बंगाल के प्रसिद्ध वैद्यानिक बने उन्होंने बाद में संसद का चुनाव लड़ा और जीते भी । इसलिए यह कहना बिलकुल सही है कि गरीबी उन्नति में बाधा नहीं बनती।