Biology, asked by Meghaashaemam, 1 year ago

गर्भस्थ शिशु के 9वें माह के विकास को लिखिए।

Answers

Answered by Anonymous
1

\huge\bold{\boxed{\mathtt{\red{Answer}}}}

नौवें माह में शिशु की त्वचा का रंग स्वाभाविक हो जाता है। बाल उग आते हैं। होंठ पतले व गुलाबी रंग के होते हैं। वसीय तन्तुओं की मात्रा अधिक होती है। 9वें माह के अन्त तक वजन 3.0 से 3.5 किग्रा व लम्बाई 18-20 इंच होती है। इस माह के अन्त तक गर्भवती को गम्भीर गर्भाशयी संकुचन होने लगते हैं और शिशु गर्भाशय के नीचे की ओर खिसकने लगता है।

Answered by AwesomeSoul47
2

Answer:

hey mate here is your answer...

❤️❤️❤️❤️❤️❤️

नौ माह का मेरा शिशु क्या कर सकता है?

शिशु के साथ खेलने में अब बहुत मजा आने लगा होगा। शिशु को डिब्बे या कंटेनर में से खिलौने या अन्य सामान निकालना और उनमें फिर से सामान भरना अच्छा लगेगा। या फिर कप या रिंग को एक के ऊपर एक क्रमबद्ध ढंग से लगाने में मजा आएगा। इस उम्र में आप, आपके पति और परिवार के अन्य सदस्य उसके खेल के सबसे अच्छे साथी होंगे।

उसकी नई चीजों की खोज-बीन अब खिलौनों तक ही सीमित नहीं रहेगी, और ऐसे में आप "नहीं" शब्द का इस्तेमाल ज्यादा बार करती नजर आएंगी। शिशु शायद आपके शब्दों की तुलना में आपकी आवाज के लहजे से ज्यादा समझता है।

अपने घर को शिशु के लिए सुरक्षित बनाने (चाइल्डप्रूफ) से आप उसे संभावित खतरों से बचा सकती हैं।

मेरा शिशु चलना शुरु कब करेगा?

आपका शिशु जल्द ही चलना शुरु कर देगा, वैसे अधिकांश शिशु एक साल का होने से पहले चलना शुरु नहीं करते। आप पाएंगी कि आपका शिशु सीधा खड़ा होकर फर्नीचर को पकड़कर चलने लगा है।

नौ महीने के कुछ बच्चे कुछेक कदम चल भी सकते हैं। यदि आपका शिशु भी ऐसा करता है, तो उसे आपके सहारे की जरुरत होगी। आपका शिशु घुटनों को मोड़ना और खड़े होने के बाद बैठना भी सीख रहा है। हालांकि, इसमें महारथ हासिल करना जितना आसान लगता है, उतना है नहीं!

आप शिशु के सामने खड़े होकर या घुटनों के बल बैठकर उसके दोनों हाथों को पकड़कर अपनी तरफ चलाने का प्रयास करें। आप शिशु के लिए ऐसे खिलौने खरीद सकती हैं, जिन्हें आगे की ओर खिसकाते समय वह भी साथ-साथ चल सकता है। पकड़कर चलने के लिए ऐसे खिलौनों का चयन करें, जो स्थिर हों और जिनका आधार चौड़ा हो।

hope it's helpful for you...

follow me ❤️❤️❤️

Similar questions