Hindi, asked by anilbhati518, 2 months ago

गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग किस प्रकार किया विषय पर विचार व्यक्त कीजिए please give me answer as fast as possible please help me ​

Answers

Answered by raoshubham5432
1

गर्मी की छुट्टियां मतलब ढेर सारी मौज और मस्ती। न जल्दी उठने की चिंता न स्कूल/कॉलेज जाने की परवाह। परवाह है तो बस खेल-कूद, मस्ती, दोस्तों और घूमने की। हमेशा यह ख्याल रहता है कि इस समय का सदुपयोग कैसे किया जाए। हम यह जानते हैं कि संसार में सबसे मूल्यवान वस्तु है समय क्योंकि जो समय बीत जाता है उसे वापस नहीं प्राप्त किया जा सकता। प्राणियों के जीवन का समय सीमित है। और उसका एक-एक पल बड़ी तेजी से छीजता जा रहा है। छुट्टियों का महत्व और मूल्य समझें। छुट्टियों में आने वाले समय, लक्ष्य और भविष्य के लिए खुद को और अधिक उर्जा के साथ तैयार करना चाहिए, जिससे आने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके। छुट्टियों में पढ़ाई-लिखाई का टेंशन नहीं होता। ऐसे में अपने मन के अंदर झांकने की कोशिश करनी चाहिए। अपनी कमियों और अच्छाइयों को जानने का प्रयास करना चाहिए और अपनी कमियों को दूर करना चाहिए। इस कार्य में स्वयं के अलावा मित्रों, गुरुजनों और परिवारजनों की मदद ले सकते हैं। वैसे भी लोगों की प्रायः यह शिकायत रहती हैं कि क्या करें। काम तो बहुत से करने हैं पर समय नहीं मिलता हैं। बहुत से काम जिन्हें हम बहुत ही महत्व के एवं उपयोगी समझते हैं, करना चाहते हुए भी उन्हें समयाभाव से नहीं कर पाते। समय का मूल्य आँकना बड़ा ही कठिन है। एक क्षण भर के प्रमाद, आलस्य या देरी से हम बहुत बार महान लाभ से वंचित रह जाते हैं।छुट्टियों का उपयोग व्यक्तित्व विकास के लिए किया जा सकता है। अभिभावकों को भी सलाह दी है कि गर्मियों में बच्चों को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करें। छुट्टियों के दौरान बच्चों के खेलकूद, मनोरंजन, खानपान, और समुचित देखभाल, की जरूरत होती है और यदि ऐसा किया जा सका तो छुट्टियां यादगार और मनोरंजन से भरपूर हो सकती हैं।

Similar questions