Hindi, asked by vijaykothari507, 1 year ago

गर्मी के मौसम पर एक कविता लिखें​

Answers

Answered by amishayadav655
3

Explanation:

गर्मी आई गर्मी आई,

धूप‍‍‍ पसीना लेकर आई।

सूरज सिर पर चढ़ आता है,

अग्नि के बम बरसाता है।

मुझे नहीं यह बिलकुल भाई।

गर्मी आई गर्मी आई।

चलो बरफ के गोले खाएं,

ठेले से अंगूर ले आएं।

मम्मी दूध मलाई लाई।

गर्मी आई गर्मी आई।

...........

Answered by Hammad547840
1

Answer:

COMMENTS

गर्मी या ग्रीष्म ऋतू हर साल बसंत के खत्म होने के बाद शुरू हो जाती है तथा इंग्लिश कैलेंडर के अनुसार यह अप्रैल माह के बाद से शुरू हो जाते है | ग्रीष्म ऋतू में छोटे बच्चो की स्कूलों की छुट्टी हो जाती है और बच्चे बड़े आनंद से उन छुट्टियों को मनाते है और बहुत ही अच्छे तरीके से इस ऋतू को मनाते है | इसके लिए हमारे कई महान कवियों ने गर्मी के कुछ बेहतरीन कविताये लिखी है अगर आप उन कविताओं को जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से जान सकते है |

please mark as brainlist answer

Similar questions