गर्मी से हाल बेहाल हम पर अनुच्छेद (for class 4)
Answers
गर्मी का नाम लेते ही ह सामने वो चिलचलाती तपती गर्मी का हमें अनुभव होने लगता है .हमारे देश में छः प्रकार की ऋतुएँ होती है .जो एक के बाद एक आती है .उनके नाम इस प्रकार है ,वसंत ,ग्रीष्वर्षा ,शरद ,हेमंत ,शिशिर ,इनमे से जो ग्रीष्म ऋतू होती है .जो वसंत ऋतू के समाप्त होने पर आती है .ग्रीष्म ऋतू , शीत ऋतू के आरम्भ होने पर समाप्त होती है .दक्षिणी और उत्तरी गोलार्ध एक दूसरे की विपरीत दें होते है .जिसकी वजह से अगर एक गोलार्ध में गर्मी होती है दूसरे गोलार्ध में सर्दी होती है .जीवन में एक तरह की वजह से नीरसता आ जाती है .जिस प्रकार अगर हम एक ही प्रकार का कार्य या भोजन हम रोज लगातार करे तो उससे हम ऊब जाते है .जीवन में सी आ जाती है .जिस प्रकार भोजन में हमेशा नए – नए स्वाद को चखने का जो मज़ा है .वैसे ही हमारे देश की ऋतुओ में भी सर्दी के बाद जो गर्मी आती है .उसका भी मज़ा कुछ और ही है .यानी जीवन में परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण स्थान है .
गर्मी का मौसम
——————–
हम सभी जानहै .की पृथ्वी हमेशा घूमती रहती है . जब पृथ्वी घूमकर सूरज की तरफ झुकती है .उस समय गर्मी का मौसम आता है .जब गोलार्ध सूर्य की तरफ होता है .तब गर्मी आती है .और जब गोलार्ध सूरज से दूर होता है .तो सर्दी आती है .गर्मी का मौसम ज्येष्ट और आषाढ़ के महीना में आता है .सूर्य की गर्मी इतनी तेज होती है .की इसको सहन करना बोहोत मुश्किल होता है .सुबह से ही इतनी तेज गर्मी लगती है .की इसे कभी – कभी सहन करना मुश्किल होता है .जोलोग आमिर या धनवान होते है .वक्टो aअपन घरो में ए .सी.लगाकर आराम से रह लेते है .जो परिवार माध्यम वर्गीय होते है .वो कूलर और पंखा लगाकर गर्मी को कम कर ै .परन्तु आप उनका सोचो जो गरीब होते.वो तो इस गर्मी से बचने के लिए किसी भी पेड़ की छाेखकर उसकी छावं में आसरा लेते है .
गर्मी दक्षिणी गोलार्ध में दिसंबर ,जनवरी ,फरवरी ,में गर्मी आती है .लेकिन उत्तरी गोलार्ध में जून ,जुलाई ,अगस्त ,के महीनो में गर्मी आती है .परन्तु इस गर्मी के मौसम में अगर किसी को ख़ुशी मिलती है तो वो है बच्चे ,और खुश हो भी तो क्यों नहीं स्कूलों की ढेरो सी छुटिया जो मि है .जबकि बड़े इस गर्मी को सहन नहीं कर सकते तो बच्चे कहा से सहन कर सकते है .इसलिए हमारे देश में गर्मी के मौसम में बच्चो स्कूलों से काफी छुटिया मिलती है .जो की उनके लिए तो बोहोत ही मजेदार दिन होते है .
शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बहुत से लोग बहुत अधिक गर्मी को नहीं सहन कर पाते हैं, जिसके कारण वे गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों के साथ समुद्र तटीय स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, ठंडे स्थानों पर कैम्पों या पिकनिक के लिए जाते हैं। इस दौरान वे तैराकी, गर्मी के मौसमी फलों को खाने और ठंडे पेय पदार्थों का आनंद लेते हैं। कुछ लोगों के लिए, गर्मियों का मौसम अच्छा होता है, क्योंकि वे उन दिनों में ठंडे स्थानों पर मनोरंजन और मस्ती करते हैं, हालांकि यह मौसम गरमी से राहत पाने वाले संसाधनों की कमी के कारण, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए असहनीय होता है। कुछ स्थानों पर, लोग अपने क्षेत्रों में पानी की बहुत अधिक किल्लत या कमी से पीड़ित होते हैं और उन्हें बहुत अधिक दूरी तक पानी को लेकर जाना पड़ता है।
यह पूरा मौसम बच्चों के लिए बहुत अच्छा होता है, क्योंकि उन्हें गर्मियों की छुट्टियों के रुप में अपने घर में परिवार के साथ मस्ती के लिए, किसी ठंडे स्थान पर घूमने के लिए, तैराकी का आनंद लेने के लिए, मौसमी फलों के साथ आइस-क्रीम का आनंद लेने के लिए एक महीने 15 दिन (डेढ़ महीने) का समय मिलता है। आमतौर पर, लोग सूरज निकलने से पहले टहलने के लिए जाते हैं, क्योंकि इस दौरान उन्हें ठंडक, शान्ति और ताजी हवा का आनंद लेने का अवसर मिलता है।