Hindi, asked by ansh92283, 1 year ago

गर्मियों की छुट्टियों का अनुभव विषय पर अनुच्छेद लिखें​

Answers

Answered by bhatiamona
2

गर्मियों की छुट्टियों का अनुभव विषय पर अनुच्छेद

मेरी गर्मियों की छुट्टियों का अनुभव बहुत अच्छा रहा|  मुझें गर्मियों   का मौसम बहुत अच्छा लगता है | मेरी इस साल की गर्मियों की छुट्टी में मैंने खुब मज़ा किया बहुत अच्छी बिताई |

मैं शिमला गई थी, वहां मेरे दोस्त और रिश्तेदार रहते है काफ़ी समय से उन सब से मिली नहीं इस बार मिलना भी हो गया और घूमना भी| गर्मियों में शिमला घूमना अलग मज़ा है, गर्मियों में भी सर्दियों सा अहसास होता है|

हम सब  काफ़ी जगह घुमने गए| शिमला में ट्रेन का सफर भी किया जो की बहुत मनमोहित है वो धीरे-धीरे ट्रेन का चलना और पहाड़ो के बिच से जाना बहुत अच्छी -अच्छी दृश्य देखने को मिले| हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी गए। कुफरी , नाल्देहरा जहाँ  इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः मैं मज़ा आ गया|  ठंडी हवाए बहुत अच्छी लग रही थी। गर्मियों में शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घुमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है । इस तरह बताई मैंने अपनी गर्मियों की छुट्टियाँ | मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10783640

Hindi: ‘जीवन की उलझनों का हल: पर्यटन' विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखो

Answered by chetantarpura51
2

Answer:

गर्मियों की छुट्टियों का अनुभव विषय पर अनुच्छेद

मेरी गर्मियों की छुट्टियों का अनुभव बहुत अच्छा रहा|  मुझें गर्मियों   का मौसम बहुत अच्छा लगता है | मेरी इस साल की गर्मियों की छुट्टी में मैंने खुब मज़ा किया बहुत अच्छी बिताई |

मैं शिमला गई थी, वहां मेरे दोस्त और रिश्तेदार रहते है काफ़ी समय से उन सब से मिली नहीं इस बार मिलना भी हो गया और घूमना भी| गर्मियों में शिमला घूमना अलग मज़ा है, गर्मियों में भी सर्दियों सा अहसास होता है|

हम सब  काफ़ी जगह घुमने गए| शिमला में ट्रेन का सफर भी किया जो की बहुत मनमोहित है वो धीरे-धीरे ट्रेन का चलना और पहाड़ो के बिच से जाना बहुत अच्छी -अच्छी दृश्य देखने को मिले| हम वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी गए। कुफरी , नाल्देहरा जहाँ  इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः मैं मज़ा आ गया|  ठंडी हवाए बहुत अच्छी लग रही थी। गर्मियों में शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घुमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है । इस तरह बताई मैंने अपनी गर्मियों की छुट्टियाँ | मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा|

Explanation:

Similar questions