Hindi, asked by Gulbaganttal, 2 months ago

गर्मियों की छुट्टियों का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिख​

Answers

Answered by divya43955
5

Answer:

क०ख०ग

अभिन्न मित्र

कर्ण

आशा करती हूं कि तुम कुशल मंगल होंगे।पत्र लिखकर जरुर बताना। इस बार छुट्टियां की समाप्त होने को है। यह छुट्टियां मेरे लिए सबसे यादगार थी। इस बार की छुट्टियों में मैंने गरीबों की सहायता की। यह कार्य करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लगा। तुम भी पत्र लिखकर बताना कि तुमने छुट्टियों में क्या-क्या किया?

अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम देना। अच्छा अब मैं पत्र को समाप्त करती हूं।

तुम्हारी अभिन्न मित्र

अ०ब०स

Similar questions