Science, asked by rakesh93232, 6 months ago

*गर्दन और सिर को जोड़ने वाली संधि कहलाती है:*

1️⃣ हिन्ज संधि
2️⃣ धुराग्र संधि
3️⃣ अचल संधि
4️⃣ कंदुक - खल्लिका संधि​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ 2️⃣ धुराग्र संधि

स्पष्टीकरण ⦂

गर्दन और सिर को जोड़ने वाली संधि को धुराग्र संधि कहते हैं। धुराग्र संधि गर्दन और सिर को आपस में जोड़ती है। हिन्ज संधि को घुटने और कोहनी तथा उंगलियों के बीच में पाई जाती है। अचल संधि ऊपरी जबड़े और कपाल के बीच में पाई जाती है। कंदूक खालिका संधि बाजू और कंधे के बीच में पाई जाती है। यह कटोरी और बेलन के मिश्रित आकार की संधि होती है। गर्दन और सिर को जोड़ने वाली संधि धुराग्र संधि कहलाती है।

Similar questions