Hindi, asked by malikachoudhury6, 23 hours ago

गरम हव| से उडउड़नेवाल| गुब|र| िकससे बना शा?​

Answers

Answered by rsanjeet1572
0

Answer:

laognftyyyyyytggyyyyy

Answered by bhaleuday30
0

Answer:

फ्रांस निवासी मोंटगाॅल्फियर नामक दो भाइयों (जोसेफ और जैक्स) को सर्वप्रथम गर्म हवा के गुब्बारे को बनाकर उड़ाने का श्रेय है। सन् 1781 के नवंबर मास की बात है। चिमनी से धुंआ ऊपर उठते देखकर उन्होंने विचार किया कि इसके बल से हल्की वस्तुएं ऊपर उठ सकती हैं। अतः उन्होंने कागज का एक थैला बनाकर उसे आग से थोड़ा ऊपर रखा। उसमें गर्म हवा भर जाने से वह ऊपर उड़ चला।

इस आविष्कार की सूचना जनता में फैल गई और 5 जून, 1783 को मोंटगाॅल्फियर बंधुओं (The Montgolfiers) ने 110 फुट की परिधि के पतले कपड़े के गुब्बारे को भूसे की आग की गर्म हवा से भरकर उड़ाने का सफल प्रदर्शन किया। धुंए से भरा हुआ यह गुब्बारा लगभग 6000 फुट की ऊंचाई तक ऊपर गया और लगभग 10 मिनट तक तैरता रहा।

गर्म हवा के गुब्बारे का आविष्कार

जब गुब्बारे के भीतर की गरम गैस ठंडी हो गयी तो वह 2 मील दूर धरती पर जा गिरा। वास्तव में यही थी आदमी की बनाई हुई किसी चीज़ की पहली और सच्ची उड़ान और इस करिश्मे से मोंटगाॅल्फियर बंधु गुब्बारों के जनक के रूप में मशहूर हो गए।

Explanation:

HOPE IT HELPS YOU. MARK AS BRAINLIEST IF YOU LIKE IT.❤️

Similar questions