garmi ki chutti kaha bitayi ka vivran
Answers
Answered by
12
इस बार परीक्षा खत्म होने के बाद मेरी गर्मियों की छुट्टियां का आरंभ हो गया पहले तो हमारा पूरा घर असमंजस में था कि कहां जाएं परंतु उसके बाद बुआ जी के घर से फोन आया और उन्होंने हमें आमंत्रित करें हम निकलने ही वाले थे कि चाचा जी कभी फोन आ गया उन्होंने हमें बोला कि वह हमें नेशनल पार्क ले कर जाने वाले हैं तब हम मुसीबत में पड़ गए हमने सोचा अब क्या करें तब फिर मुझे एक सुझाव आया मैंने घरवालों से कहा कि बुआ जी को फोन करके कह देते हैं कि हम दो दिन बाद आएंगे और चाचा जी के साथ नेशनल पार्क की सैर कराते हैं पिताजी ने तुरंत बुआ जी को फोन करा और बुआ जी मान गई तब हम चाचा जी के घर के लिए रवाना हो गए हमने नेशनल पार्क में खूब मजे की है वहां तालाब में वोटिंगकरी यह दिन यह दिन बहुत यादगार था हम देवराज से घर आए और सुबह जल्दी उठकर बुआ जी के यहां रवाना हो गए और बुआ जी के साथ पूरी गर्मियों की छुट्टी हम अलग-अलग जगह घूमने गए जिसे कोटा कश्मीर कुल्लू मनाली आदि बहुत से हिल स्टेशन हिल स्टेशनों के रास्ते में हमने ताजमहल की भी शेर कर ली छुट्टियां खत्म होने में 2 दिन थे तब हम हमारे घर पर लौट आएं यह छुट्टियां मेरी सबसे यादगार छुट्टियां रही
Attachments:

Similar questions