Hindi, asked by deepakmaurya14, 9 months ago

गतिविधि आपके जीवन में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति आया होगा जिन्हें आप याद करके खुशी महसूस करते हैं उनके बारे में अपना संस्मरण लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
3

गतिविधि आपके जीवन में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति आया होगा जिन्हें आप याद करके खुशी महसूस करते हैं उनके बारे में अपना संस्मरण लिखिए?

​हाँ मेरे जीवन में एक ऐसे बहुत से व्यक्ति आए है जिन्हें याद करके मैं बहुत खुशी महसूस करती हूँ| जब मैं छात्रावास में पड़ती थी , उस समय में मेरी  एक बहुत अच्छी दोस्त बनी थी| वो मुझसे दो कक्षा आगे थी| जब मैं पहली बार छात्रावास में गई तो मैं बहुत उदास रहती थी| फिर मेरी साथ कमरे रहने वाली मेरी दोस्त बनी| वो बहुत अच्छी लड़की और इंसान है|

            उसने मुझे बहुत हिम्मत और सहारा दिया| वह मुझे कभी भी उदास नहीं होने देती  थी| मुझे उनके साथ रहना बहुत अच्छा लगता था| मेरी दोस्त ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| उसने मुझे कभी भी अकेलेपन का अहसास नहीं दिया| आज हम अपने-अपने स्थान में है, दूर हो गए| मुझे आज भी उनके साथ बिताए हुए पल को जब याद करती हूँ मुझे बहुत याद आती है| आज वह अपने जीवनमें खुश है और मैं  अपने जीवन में| जब भी मैं कोई भी काम करती हूँ तब मुझे उनकी याद हमेशा आती है|

Answered by ak0729469
1

Answer:

the right answer is upper one

Similar questions