गतिविधि आपके जीवन में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति आया होगा जिन्हें आप याद करके खुशी महसूस करते हैं उनके बारे में अपना संस्मरण लिखिए
Answers
गतिविधि आपके जीवन में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति आया होगा जिन्हें आप याद करके खुशी महसूस करते हैं उनके बारे में अपना संस्मरण लिखिए?
हाँ मेरे जीवन में एक ऐसे बहुत से व्यक्ति आए है जिन्हें याद करके मैं बहुत खुशी महसूस करती हूँ| जब मैं छात्रावास में पड़ती थी , उस समय में मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त बनी थी| वो मुझसे दो कक्षा आगे थी| जब मैं पहली बार छात्रावास में गई तो मैं बहुत उदास रहती थी| फिर मेरी साथ कमरे रहने वाली मेरी दोस्त बनी| वो बहुत अच्छी लड़की और इंसान है|
उसने मुझे बहुत हिम्मत और सहारा दिया| वह मुझे कभी भी उदास नहीं होने देती थी| मुझे उनके साथ रहना बहुत अच्छा लगता था| मेरी दोस्त ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और हमेशा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| उसने मुझे कभी भी अकेलेपन का अहसास नहीं दिया| आज हम अपने-अपने स्थान में है, दूर हो गए| मुझे आज भी उनके साथ बिताए हुए पल को जब याद करती हूँ मुझे बहुत याद आती है| आज वह अपने जीवनमें खुश है और मैं अपने जीवन में| जब भी मैं कोई भी काम करती हूँ तब मुझे उनकी याद हमेशा आती है|
Answer:
the right answer is upper one