गठिया को जड़ से खत्म करने का उपचार क्या है?
Answers
1. पानी के बारे में बताया= उन्होंने कहा बेटा पानी एक ऐसी चीज है जो गठिया की बीमारी का कारण भी बन सकती है और गठिया की बीमारी को खत्म भी कर सकती है पहले तो मैंने मन में सोचा कि गठिया की बीमारी को पानी कैसे बढ़ा सकता है तो फिर उन्होंने कहा कि अगर बेटा पानी को खड़े होकर पीते हो ना तो उसको बंद कर दो नहीं तो गठिया हो सकता है और कहा दिन में 15 से 17 गिलास पानी के पियो और पीड़ित व्यक्ति को पिलाओ इस से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में जितने भी हानिकारक पदार्थ हैं सारे मूत्र के जरिए बाहर आ जाएंगे
2. लहसुन के बारे में बताया = बड़े ब्जूर्गो ने अपनी यह राय दी कि बेटा लहसुन होता तो बहुत छोटा सा है पर है बहुत काम की चीज लहसुन को कूटकर दूध में मिलाकर पीड़ित व्यक्ति को दे और उसको जल्दी ही राहत आएगी और अगर ना रात आई तो मेरे पास आना और यह बात सुनकर मेरा विश्वास और बढ़ गया और मैंने सोचा यह