Hindi, asked by Abdida8247, 1 year ago

जीवन को लायक कैसे बनाए?

Answers

Answered by MohdShahvaz
6

यह जीवन कठिन है. यह और भी कठिन हो जाता है यदि आप बेवकूफ हों.

यहाँ सभी लोग मरते हैं लेकिन वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं.

गुस्सा करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है – क्यूंकि आप जिसपे गुस्सा करते हैं उससे ज्यादा आपका खुद का नुकसान हो जाता है

जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं केवल उन्हीं का जीवन सफल है, अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं

जहाँ प्रेम है, जीवन वही है.

दुःख में इंसान ईश्वर को याद करता है लेकिन सुख में इंसान ईश्वर को भूल जाता है। अगर सुख में भी इंसान ईश्वर के करीब रहे तो दुःख ही क्यों हो

अच्छे दोस्त, अच्छी किताबें और चिंता मुक्त मन कारण यही एक आदर्श जीवन है.

मैंने जितना सोचा था यह ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी है.

प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं

पैसे से बिस्तर खरीदा जा सकता है, नींद नहीं पैसे से महल खरीदा जा सकता है लेकिन खुशियाँ नहीं

शत्रु को सदैव भ्रम में रखना चाहिए । जो उसका अप्रिय करना चाहते हो तो उसके साथ सदा मधुर व्यवहार करो, उसके साथ मीठा बोलो । शिकारी जब हिरण का शिकार करता है तो मधुर गीत गाकर उसे रिझाता है, और जब वह निकट आ जाता है, तब वह उसे पकड लेता है

जब चीजें बदलती है और तब दोस्त चले जाते हैं. यह ज़िन्दगी किसी के लिए नहीं रूकती.

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग यह है की इसे किसी ऐसे चीज में लगाये जो इसके बाद भी रहे.

जीवन आनंद लेने के लिए है, सहने के लिए नहीं.

विद्या के अलंकार से अलंकृत होने पर भी दुर्जन से दूर ही रहना चाहिए, क्योंकि मणि से भूषित होने पर भी क्या सर्प भयंकर नहीं होता

Similar questions