गद्यांश- 1
यदि आप इस गद्यांश का चयन करते हैं तो कृपया उत्तर पुस्तिका में लिखें कि आप प्रश्न संख्या 1 में दिए गए गद्यांश- 1 पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।
दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं- सड़क पर ठेला लगाने वाला, दूध वाला ,नगर निगम का सफाईकर्मी, बस कंडक्टर, स्कूल- अध्यापक, हमारा सहपाठी और ऐसे ही कई अन्य लोग। शिक्षा, वेतन, परंपरागत चलन और व्यवसाय के स्तर पर कुछ लोग निम्न स्तर पर कार्य करते हैं तो कुछ उच्च स्तर पर। एक माली के कार्य को सरकारी कार्यालय के किसी सचिव के कार्य से अति निम्न स्तर का माना जाता है, किंतु यदि यही अपने कार्य को कुशलता पूर्वक करता है और उत्कृष्ट सेवाएंँ प्रदान करता है तो उसका कार्य उस सचिव के कार्य से कहीं बेहतर है जो अपने काम में ढिलाई बरतता है तथा अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह नहीं करता। क्या आप ऐसे सचिव को एक आदर्श अधिकारी कह सकते हैं? वास्तव में पद महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण होता है कार्य के प्रति समर्पण भाव और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए:
(1)उपयुक्त शीर्षक छांँटिए- (i) भेदभाव (ii)काम की धारणा (iii)ऊँच- नीच की धारणा (iv)कर्मनिष्ठा की महिमा
(2) कार्यप्रणाली में पारदर्शिता का तात्पर्य है–
(i) काम करने के ढंग में बरती गई चालाकी
(ii) काम करने के ढंग में बरती गई ईमानदारी
(iii) काम करने के ढंग में बरती गई दृढ़ता
(iv) काम करने के ढंग में बरती गई सोच
(3) एक माली का कार्य सरकारी सचिव के कार्य से भी बेहतर है, यदि-
(i) माली को अधिक वेतन मिले
(ii) सचिव अपने काम को कुशलता पूर्वक से न करे
(iii) माली अपने काम को कुशलतापूर्वक से करे किंतु सचिव ढिलाई बरते
(iv) दोनों का वेतन बराबर हो
(4) सरल वाक्य बनाइए- दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं।
(i)दैनिक जीवन में हम ऐसे अनेक लोगों से मिलते हैं जो विभिन्न प्रकार के काम करते हैं
(ii) दैनिक जीवन में हम अनेक लोगों से मिलते हैं और वे विभिन्न प्रकार के काम करते हैं
(iii) दैनिक जीवन में हम विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों से मिलते हैं
(iv) दैनिक जीवन में हम ऐसे विभिन्न प्रकार के काम करने वाले लोगों से मिलते हैं
(5) 'उत्कृष्ट' का विलोम है-
(i) प्रकृष्ट (ii) आकृष्ट
(iii) आकर्षक (iv) निकृष्ट
अथवा गद्यांश Il
यदि आप इस गद्यांश का चयन करते हैं तो कृपया उत्तर पुस्तिका में लिखें कि आप प्रश्न संख्या 1 में दिए गए गद्यांश II पर आधारित प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।
गांँधी जी ने अपने हर कार्य को गरिमामय मानते हुए किया। वे अपने सहयोगियों को श्रम की गरिमा की सीख दिया करते थे। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय लोगों के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने सफाई करने जैसे कार्य को भी कभी नीचा नहीं समझा और इसी कारण स्वयं उनकी पत्नी कस्तूरबा से भी उनके मतभेद हो गए थे। बाबा आमटे ने समाज द्वारा तिरस्कृत कुष्ठ रोगियों की सेवा में अपना समस्त जीवन समर्पित कर दिया। सुंदरलाल बहुगुणा ने अपने प्रसिद्ध 'चिपको आंदोलन' के माध्यम से पेड़ों को संरक्षण प्रदान किया। फ़ादर डेमियन ऑफ मोलोकाई, मार्टिन लूथर किंग और मदर टेरेसा जैसी महान आत्माओं ने इसी सत्य को ग्रहण किया। इनमें से किसी ने भी कोई सत्ता प्राप्त नहीं की, बल्कि अपने जनकल्याणकारी कार्यों से लोगों के दिलों पर शासन किया। गांँधीजी का स्वतंत्रता के लिए संघर्ष उनके जीवन का एक पहलू है, किंतु उनका मानसिक क्षितिज वास्तव में एक राष्ट्र की सीमाओं से बंँधा हुआ नहीं था। उन्होंने सभी लोगों में ईश्वर के दर्शन किए। यही कारण था कि कभी किसी पंचायत तक के सदस्य नहीं बनने वाले गांँधी जी की जब मृत्यु हुई तो अमेरिका का राष्ट्रध्वज भी झुका दिया गया था।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए:-
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए:-
(1) उपयुक्त शीर्षक लिखिए-
(i)गांँधी जी (ii) समाज- सेवा (iii) जनसेवा (iv) श्रम की महिमा
(2) सभी महान आत्माओं ने किस सत्य को ग्रहण किया?
(i) श्रम करो (ii) सेवा करके मेवा खाओ
(iii) जनसेवा के लिए जियो (iv) लोगों पर शासन करो
(3)गांँधी जी का जीवन किस के लिए समर्पित था-- (i) भारत की स्वतंत्रता के लिए (ii) देश-सेवा के लिए (iii) जन- कल्याण के लिए (iv) विश्व- सेवा के लिए
(4) अमेरिका वासी गांँधी जी को---
(i) अपना प्रिय नेता मानते थे
(ii) जन कल्याणकारी विश्व- नेता मानते थे
(iii) राष्ट्रीय सीमाओं से ऊपर उठा हुआ महान कल्याणकारी नेता मानते थे
(iv) भारत का स्वतंत्रता- सेनानी मानते थे
(5) 'राष्ट्रध्वज' में कौन- सा समास है?
(i) तत्पुरुष (ii) द्वंद (iii) बहुव्रीहि (iv) कर्मधारय
Answers
Answered by
0
Answer:
lolabaqlqblqhqlqgwlqgwkwgwjwgee62802p2jqvakqlhqkqjhhj
Similar questions