यूरेशिया के शीतोष्ण कटिबंधीय विस्तृत मैदान को किस नाम से जाना जाता है
Answers
Answered by
0
¿ यूरेशिया के शितोष्ण कटिबंधीय विस्तृत मैदान को किस नाम से जाना जाता है।
➲ साइबेरिया का मैदान
✎... साइबेरिया का मैदान रूस में स्थित विशाल विस्तृत मैदान है, जो पूरे उत्तर एशिया को कवर करता है। यह मैदान रूस का मध्य और पूर्वी भाग भी है और पूरे यूरेशिया का सबसे विशाल विस्तृत मैदान है। साइबेरिया के मैदान की भौगोलिक परिस्थिति अत्यंत दुर्गम है। इस कारण इतना विशाल क्षेत्र होने के बावजूद यहां की जनसंख्या बेहद कम है। इस मैदान का अधिकतर हिस्सा शीत कटिबंधीय अथवा शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में आता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions