Hindi, asked by ashutoush420420, 4 months ago

गद्यांश-2
उपभोक्ता अधिकारों के साथ-साथ कुछ कर्तव्य भी होते हैं जो उसके
अधिकारों की सुरक्षा करते हैं। एक जागरूक उपभोक्ता होने के नाते हमें खरीदी
गई हर वस्तु का बिल माँगना चाहिए। अधिकतर दुकानदार बिल माँगे जाने पर
आनाकानी करते हैं और हम भी बिल माँगने पर अधिक जोर नहीं देते। ऐसा
करके हम अपने कर्तव्यों से मुँह मोड़ते हैं। हमें ऐसे उत्पादों को खरीदने से
हमेशा बचना चाहिए जिनके पैकेट पर लिखी भाषा हम समझ ही न सकें। ऐसी
भाषाओं में लिखे संदेश अथवा निर्देश जब हम पढ़ ही नहीं सकते तो हम उन
उत्पादों की उत्पाद तिथि तथा प्रयोग करने की अधिकतम अवधि किस प्रकार
जान सकेंगे । हमें बच्चों या किसी दूसरे के कहने मात्र पर, केवल टेलीविजन
अखबार या पत्रिका आदि में विज्ञापन देखकर सामान नहीं खरीदना चाहिए।
वस्तु की गारंटी, क्वालिटी, आफ्टर सेल्स सर्विस और सबसे बढ़कर दुकानदार
के व्यवहार पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि जिस
वस्तु को हम खरीद रहे है, वह पर्यावरण को नुकसान न पहुँचाती हो। इसके
साथ ही वह वस्तु बच्चों के स्वास्थ्य के लिए किसी भी रूप में खतरनाक नहीं
होनी चाहिए।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सबसे उचित विकल्पों का चयन कीजिए:-
हमें ऐसे उत्पादों को खरीदने से बचना चाहिए:-'
क)
जो कम गुणवत्ता वाले हो
रखो जिनके पैकेट पर लिखी भाषा हम समझ पाएँ
1-​

Answers

Answered by Itznunurbusiness
2

Answer:

Can you write the question in a short form?

Similar questions