गधा पचीसी करना" मुहावरे का अर्थ बताइए-
Answers
‘गधा पच्चीसी करना’ मुहावरे का अर्थ है, अज्ञानता की स्थिति, अपनी ही बेमतलब की बातें करना, अर्थहीन बातें करना।
गधा पच्चीसी करना ► अज्ञानता की स्थिति, बेसिर पैर की बातें करना, अर्थहीन बातें करना।
वाक्य प्रयोग ► रमेश को आता-जाता तो कुछ नही है, बस अपनी गधा-पच्चीसी करता रहता है।
जानकारी...
मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
इन मुहावरों का अर्थ लिखिये
(क ) बिल्ली के भाग से छींका टूटा -
(ख) सुध न रहना -
(ग) ठंडी साँस लेना -
(घ) काल को खोजना -
(ङ) प्राणों का मोह न होना -
https://brainly.in/question/11388022
═══════════════════════════════════════════
जड खोदना -मुहावरे से वाक्य बनायें।
https://brainly.in/question/2773123
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○