गवर्नर जनरल अधीनता मूलक मित्रता नीति और हड़प्पा नीति क्या है
Answers
Answered by
1
¿ गवर्नर जनरल अधीनता मूलक मित्रता नीति और हड़प्पा नीति क्या है ?
✎... ‘हड़पनीति’ 1848 से 1856 के बीच भारत के गर्वनर रहे लार्ड डलहौजी ने चलाई थी। इसे 'शांतिपूर्ण विलय की नीति' भी कहा जाता है। लॉर्ड डलहौजी की हड़प नीति के अंतर्गत किसी भी देश रियासत, जिसका शासक मृत्यु को प्राप्त हो जाता और उसका कोई वारिस नहीं होता था, तो वह रियासत अंग्रेजों के अधिकार में आ जाती थी। इसी नीति के अंतर्गत लॉर्ड डलहौजी ने अनेक देसी रियासत को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया था और भारत के अधिकतर भूभाग पर कंपनी का प्रभुत्व स्थापित कर दिया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions