गवरड्या की इच्छा पूर्ति का क्रम घूरे पर रुई के मिल जाने से प्रारंभ होता
है। उसके बाद वह क्रमशः एक-एक कर कई कारीगरों के पास जाती है
और उसकी टोपी तैयार होती है। आप भी अपनी कोई इच्छा चुन लीजिए।
उसकी पूर्ति के लिए योजना और कार्य-विवरण तैयार कीजिए।
Answers
Answered by
12
मेरी इच्छा है कि मैं शंकर दूध के नाम से एक अपना डेयरी स्थापित करूं
इसके लिए पूर्ति और कार्य योजना निम्नलिखित प्रकार से है
मैं गांव में गाय रखने वाले किसानों से संपर्क करूंगा। उन्हें बोलूंगा की जो भी दूध उनके पास होगा वो मुझे दें जिसके बदले मैं उन्हें उचित मूल्य दूंगा।
सभी दूध को इकठ्ठा कर के मैं उसे टेस्ट के लिए भेजूंगा जहां दूध में फैट की मात्रा जांच होगी जिसके बाद उसकी प्रोसेसिंग की जाएगी।
फिर दूध को गर्म करके एक सीमित तापमान तक ठंडा कर दूंगा और दूध की पैकिंग कर के उसे बड़े फ्रिज में रख दूंगा।
अंत में गाड़ी के माध्यम से शहर में ले जाकर ग्राहकों को सही दाम पर बेचूंगा। इससे मुझे और किसान दोनों को मुनाफा होगा।
Similar questions
Math,
5 months ago
India Languages,
5 months ago
Math,
11 months ago
English,
11 months ago
English,
1 year ago