गवरइया की टोपी पर दर्जी ने पाँच फुँदने क्यों जड़ दिए?
Answers
Answered by
69
दर्जी राजा की सातवीं रानी की दसवीं संतान के लिए झब्बे सिल रहा था। राजा की ओर से उसे इसका कोई मेहनताना भी नहीं मिलना था। एक प्रकार से हुए बेगारी कर रहा था। दूसरी और गवरइया ने दर्जी को आधा कपड़ा देकर उसे मुंह मांगी मजदूरी दे दी। इससे दर्जी बहुत खुश था। इसी खुशी और उल्लास में उसने टोपी पर पांच फुंदने ने लगा दिए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
28
गवरइया की टोपी पर दर्जी ने खुश होकर अपनी तरह से 5 फुँदने जड़ दिए क्योंकि इस मुल्क में आज तक दर्जी को मेहनत करने के लिए किसी ने इतनी मजदूरी नहीं दी थी l गवरइया ने दर्जी को टोपी बनाने के लिए अपने कपड़े में से आधा कपड़ा दे दिया था l
Similar questions