Hindi, asked by lalithaavasarala81, 12 hours ago

गयांशों को पढ़कर प्रश्नों के सही उत्तर लिखिए- गद्यांश । अनुपम मिस्त्र में कलाकार का मन था और संन्यासी की वृत्ति। हमारा परिचय 1964 में हुआ था। मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में अर्थशास्त्र पढ़ने के लिए दाखिला लिया था और अनुपम ने संस्कृत। साहित्य में रुचि होने के कारण मेरा उठना-बैठना प्रसाद मिश्र के पुत्र है। फिर कहा कि लेकिन अनुपम इस तरह अपना परिचय दिया जाना पसंद नहीं करते। मैंने अनुपम से उनके इस संकोच का कारण पूछा। अनुपम ने सहज भाव से कहा, भवानी जी के पुत्र के नाते मुझसे अनायास बहुत-सी अपेक्षाएँ कर ली जाती हैं। मेरी साहित्य में उतनी रुचि नहीं है। फिर मैं अनुपम के रूप में ही क्यों न पहचाना जा? अपने पिता के प्रति उनमें क्या भाव था, यह मुझे कुछ दिन बाद पता चला। उन्होंने संस्कृत विभाग प्रवेश लेने का कारण बताते हुए कहा कि एक बार उन्होंने अपने पिता को किसी परिचित से यह कहते हुए सुना कि मेरी बड़ी इच्छा थी कि मेरा कोई पुत्र संस्कृत सीखता। उसी दिन मैंने मन ही मन निश्चय कर लिया था कि मैं संस्कृत पढूंगा। हम साहित्य और राजनीति पर चर्चा खूब करते थे, लेकिन हमारा आपस में विवाद नहीं होता था। मैं समाजवादी था और अनुपम भी। कुछ ही दिनों में हम इतने आत्मीय हो गए कि फिर यह संबंध कभी नहीं टूटा। अनुपम को दो प्रमुख विशेषताएँ बताइए। प्र.1 2 प्र.2 अनुपम ने अध्ययन के लिए संस्कृत को क्यों चुना था? प्र.3 अनुपम और लेखक के बीच किन विषयों पर चर्चा हुआ करती थी ? प्र.4 समाजवादी होने का क्या आशय है? 2 प्र.5 अनुपम किस कवि के पुत्र थे? arka​

Answers

Answered by shishir303
0

प्र.1 अनुपम को दो प्रमुख विशेषताएँ बताइए।

➲ अनुपम की दो विशेषताये ये थीं कि उनमे कलाकार का मन था, और उनका स्वभाव सन्यासियों जैसा था।

प्र.2 अनुपम ने अध्ययन के लिए संस्कृत को क्यों चुना था?

➲ अनुपम ने अध्ययन के लिए संस्कृत को इसलिए चुना क्योंकि उनके पिताजी की बड़ी इच्छा थी कि उनका कोई पुत्र संस्कृत सीखे।

प्र.3 अनुपम और लेखक के बीच किन विषयों पर चर्चा हुआ करती थी ?

➲ लेखक और अनुपम के बीच अक्सर साहित्य और राजनीति पर चर्चा हुआ करती थी।

प्र.4 समाजवादी होने का क्या आशय है?  

➲ समाजवादी होने का तात्पर्य यह है कि पूंजीवादी व्यवस्था का विरोध करना और समाज के हर तबके को समान अधिकार मिलने ही बात करना।

प्र.5 अनुपम किस कवि के पुत्र थे?

➲ अनुपम प्रसाद मिश्र कवि के पुत्र थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions