Hindi, asked by randawa0, 11 months ago

गज़ल के तीसरे शेर को गौर से पढ़े। यहाँ दुष्यंत का इशारा किस तरह के लोगों की ओर है?​

Answers

Answered by avku
2

Where is any gazal here

Mark as brainliest answer

Answered by RAthi21
17

hello!

_______

उत्तर:-

~~~~~~~~~~~~~~~~

न हो कमीज़ तो पावों से पेट बँक लेंगे

ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए।

ये लोग कितने मुनासिब हैं इस सफ़र के लिए।यहाँ उन लोगों की ओर इशारा किया गया है जो हीनता और तंगहाली अथवा अभाव के समय तन ढकने के लिए कमीज़ पाने का प्रयास नहीं करते वरन् उस अभावग्रस्त दशा में अपने पैरों से पेट ढककर जीवन जी लेते हैं। उनके लिए मुनासिब शब्द का प्रयोग करता हुआ कवि यह भी स्पष्ट कर देना चाहता है कि जीवन की यह शैली अपनानेवाले ही आज जी सकते हैं।

hope help u!!!

________________

Similar questions