(घ) आज की उपभोक्तावादी संस्कृति हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित कर रही है?
(ड०) कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से ना कर आंधी से क्यों की है?
(च) मृदुल वैभव की रखवाली-सीकोकिल बोलो तो -पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए?
Answers
Answered by
2
Answer:
(घ) आज की उपभोक्तावाद की संस्कृति हमारे जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव करती है जैसे हम दिखावटी की संस्कृति निभाने लगते हैं घर में खाने के लिए रोटी हो या ना हो लेकिन लोगों को दिखाने के लिए अच्छी शानो शौकत में बनाए रखना चाहते हैं दिखावे की संस्कृति कभी भी अच्छी नहीं होती।
कवि ने ज्ञान की आगमन की तुलना समान हवा से नवकर आंधी से की है क्योंकि जब ज्ञान की आंधी आती है तो सभी चीज को बदल देती है जैसे जब आंधी आती है उसके बाद ही बारिश भी आती है जिसमें सब निर्मल हो जाता है वैसे ही जब ज्ञान की आंधी आती है तो सब सफल व्यक्ति बन जाता।
Similar questions