(घ) छोटे बच्चे किस प्रकार स्वावलंबी बनने चाहिए?
Answers
Answer:
छोटे बच्चे किसी काम को समय पर करने और उसके लिए जिम्मेदार होने की अवधारणा को बहुत कम समझते हैं। कई बार ऐसा होता है कि सुबह स्कूल की बस आने का समय हो रहा होता है और बच्चा बिस्तर से भी उठने को तैयार नहीं होता। माता-पिता हर छोटी चीज के लिए उनके आगे-पीछे भागते रहते हैं और उनका हर काम करते हैं। ऐसे में वे अक्सर परेशान हो जाते हैं कि बच्चों को सजा दिए बिना उन्हें सही तरीके से स्वावलंबी कैसे बनाया जाए। यह बेहद महत्वपूर्ण है। बच्चे में स्वावलंबी बनने की प्रवृत्ति को विकसित करने में कुछ समय लगता है क्योंकि यह इच्छा उसे अंदर से जागृत करनी होती है । एक अभिभावक के तौर पर आप कुछ युक्तियों से अपने बच्चे को सही दिशा में प्रेरित कर सकते हैं ताकि वह स्वयं ही आत्मनिर्भर होने का प्रयास करे । बच्चों को स्वावलंबी होना क्यों सीखना चाहिए आज भले ही आपका बच्चा छोटा सा हो लेकिन कल उसे बड़ा होना है। वयस्क होकर जीवन की जरूरतों का सामना करने के लिए उसे अच्छी तरह से तैयार होने की आवश्यकता है। इसके लिए अभी से उसे योग्य और कुशल बनाने की शुरुआत करनी होगी। बच्चे अपने लिए क्या सही है यह समझने और चुनने के निर्णय में समय लेते हैं
Answer:
hiiiìiiiiiiiiiiiiiiiiiìiiiiiiiiiiiiiiiiiiii