(घा छात्रावास में रह रहे अपने छोटे भाई को सोशल मीडिया के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए पत्र
लिखिए।
Answers
छात्रावास में रह रहे अपने छोटे भाई को सोशल मीडिया के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
104, कुंज विहार,
दादर,
मुंबई।
दिनांक : 11/7/22
प्रिय अनुज,
भगवान की कृपा से तुम छात्रावास में कुशल मंगल होंगे। हम सब भी यहां पर सकुशल है।
आगे समाचार यह है कि हमने तुम्हारे मित्र परेश के अनुत्तीर्ण होने की खबर सुनी। हम सभी को बहुत दुख हुआ। वह तो इतना होनहार छात्र था फिर सोशल मीडिया व मोबाइल फोन की बुरी आदत से उसने अपने सारे वर्ष की मेहनत पर पानी फेर दिया।
मै तुम्हे भी सचेत करना चाहता हूं क्योंकि आए दिन तुम भी इंस्टाग्राम व फेस बुक पर अपने फोटोज पोस्ट करते रहते हो। इन सभी बातों को छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान दो। किसी को अपनी तस्वीरें दिखाकर हमें क्या मिलेगा? यह सब समय की बरबादी है। हम अपनी युवावस्था में गलतियां तो कर लेते है परन्तु परिणाम के बारे में नहीं सोचते , हमारा पूरा जीवन व्यर्थ हो जाता है फिर सिवाय पछतावे के कुछ नहीं रह जाता।
आशा है हमारी सलाह मानोगे व अपने मित्र की भूल से तुम भी शिक्षा लोगे।
तुम्हारा भाई ,
क. ख. ग ।
#SPJ1
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/38823226
https://brainly.in/question/35586170