Science, asked by jainkashish3647, 1 year ago

(घ) ढोलक में ध्वनि उत्पन्न होती है-
(अ) रगड़ने से
(ब) खींचने से
(स) फेंक मारने से
(द) आघात से

Answers

Answered by gopalkanojiya0
0

Answer:

a)is correct option

Explanation:

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है...  

(द) आघात से  

Explanation:

ढोलक में ध्वनि उत्पन्न करने के लिए उस पर आघात किया जाता है, जिससे ध्वनि उत्पन्न होती है। किसी भी वस्तु में ध्वनि कंपन के कारण उत्पन्न होती है।

ढोलक लकड़ी का बना एक वाद्य यंत्र है, जिसमें लकड़ी की बेलनाकार संरचना पर दोनो तरफ खुले हिस्से पर चमड़े की परत चढ़ी होती है। जब इस चमड़े की परत पर आघात करते हैं, तो उससे कंपन उत्पन्न होते हैं। यह कंपनी ढोलक के बीच के खोखले भाग में फैल कर ध्वनि की तीव्रता को बढ़ा देते हैं, और फिर वातावरण में फैल जाते हैं और इस ढोलक से तीव्र ध्वनि उत्पन्न होती है।

Similar questions