Science, asked by gurpreet1597, 10 months ago

(ख) तारत्व की परिभाषा लिखिए। मोटी तथा पतली ध्वनि के कारण का अंतर स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by gopalkanojiya0
0

Answer:

PATLI aavaj me frequency jaada hoti hai aur moti aavaj me frequency kam hoti hai

Answered by shishir303
1

तारत्व की परिभाषा —

तारत्व से तात्पर्य ध्वनि के उस गुण से है, जिसके द्वारा हम ध्वनि की आवृत्ति में अंतर की पहचान करते हैं। उच्च तारत्व वाले ध्वनि की आवृत्ति उच्च तथा निम्न तारत्व वाले ध्वनि की आवृत्ति निम्न होती है। ध्वनि के तारत्व से ही पता चलता है कि ध्वनि मोटी है या पतली। उदाहरण के लिए बिल्ली की आवाज की आवृत्ति कुत्ते के भौंकने की आवृत्ति से अधिक है, इसलिए बिल्ली की आवाज पतली होती है तथा कुत्ते के भौंकने की आवाज मोटी होती है। अन्य उदाहरण में मच्छर की आवाज का तारत्व उच्च है, इसलिये उसकी आवाज पतली होती है, जबकि शेर की दहाड़ का तारत्व निम्न होता है, इसलिये उसका दहाड़ मोटी होती है।

Similar questions