(घ) एक क्रिकेट के खेल में एक टीम के खिलाड़ियों के निम्नवत् रन बनाए। टीम के माध्यिका (माध्यक) रन ज्ञात कीजिए।
57, 17, 26, 91, 0, 26, 83, 41, 57, 115, 26
Answers
माध्यिका (माध्यक) रन :
57, 17, 26, 91, 0, 26, 83, 41, 57, 115, 26
इन सभी नंबर्स को बढ़ते क्रम में लिखें -
0, 17, 26, 26, 26, 41, 57, 57, 83, 91, 115
- यदि यह संख्या विषम है, बायीं ओर के नंबर्स को काट दीजिये, फिर दायीं ओर के नंबर्स को काट दीजिये। यदि एक नंबर बच जाए, तो यही नंबर माध्यिका (median) है।
- यदि यह संख्या सम है, दों ओर के नंबर्स को काटिए, इसमें मध्य में दो नंबर बचने चाहिए। इन दोनों नंबर्स को जोड़िये और 2 से विभाजित कीजिये, यह उत्तर माध्यिका होगा (यदि मध्य में बचे दोनों नंबर समान हो तो यही नंबर माध्यिका है)।
0, 17, 26, 26, 26, 41, 57, 57, 83, 91, 115 ( संख्या विषम है )
यदि आप 0, 17, 26, 26, 26, 41, 57, 57, 83, 91, और 115 पर कार्य कर रहें हैं,
तो 41 माध्यिका है, क्योंकि यही नंबर बीच में स्थित है।
माध्यिका = 41
Know more
Q.1.- फुटबॉल के खेल में एक टीम में कितने खिलाड़ी खेलते हैं ?
Click here- https://brainly.in/question/12923836
Q.2.- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है?
Click here- https://brainly.in/question/6773072
Q.3.- एक क्रिकेट खिलाड़ी ने 6 पारियों में निम्नलिखित रन बनाए 45, 40,35,50,0,100 इनका माध्य ज्ञात कीजिए।
Click here- https://brainly.in/question/10924565