Hindi, asked by shivanichamblon, 2 months ago

(घ)
हिमालय इनकी चिंता में क्या करता होगा? class 7​

Answers

Answered by ItzDinu
2

\huge\mathcal\colorbox{lavender}{{\color{b}{✿Yøur-Añswer♡}}}

\large\bf{\underline{\red{VERIFIED✔}}}

\huge{\underline{\mathtt{\red{Q}\pink{U}\green{E}\blue{S}\purple{T}\orange{I}\red{0}\pink{N}}}}

(घ)हिमालय इनकी चिंता में क्या करता होगा? class 7

\huge{\underline{\mathtt{\red{A}\pink{N}\green{S}\blue{W}\purple{E}\orange{R}}}}

कहा जाता है कि ये दो ऐसी नदियाँ हैं जो दयालु हिमालय के पिघले हुए दिल की एक-एक बूंद से निर्मित हुई हैं। .इनका रूप इतना लुभावना है कि सौभाग्यशाली समुद्र भी पर्वतराज हिमालय की इन दो बेटियों का हाथ थामने पर गर्व महसूस करता है।

\boxed{I \:Hope\: it's \:Helpful}

{\sf{\bf{\blue{@ℐᴛz ᴅɪɴᴜ࿐}}}}

Answered by kaurv7444
3

पिछले कुछ समय से हिमालय पर जो लगातार हमले हो रहे हैं, बांधों के रूप में, और अन्य संसाधनों पर वो हम सबकी चिंता का विषय है। हमारे सांसद महोदय ने अपने वक्तव्य में इस ओर इशारा भी किया था। इसलिए हिमालय को बचाने की लड़ाई हिमालय में ही बसे-रचे लोगों की ही नहीं है बल्कि जो संस्कृति और संस्कार इस देश को हिमालय ने दिए हैं जो सिविलाइजेश हिमालय की नदियों में बसा है तो मैं समझता हूं इस आंदोलन की गूंज हिमालय से लेकर गंगा और गंगासागर तक, समुद्र और आखिरी कोने कन्याकुमारी तक जाना चाहिए ताकि सामुहिक रूप से हम एक अच्छे, बेहतर देश की कल्पना कर पाएं जहां पर समुद्र, पहाड़, हिमालय सुरक्षित और संवरता हुआ दिखाई दे।

Similar questions