Hindi, asked by anjaliviswakarma200, 2 months ago

(घ) लखनवी अंदाज' पाठ के आधार पर बताइए कि नमक-मिर्च छिड़कर दिए गए खीरे की फोटो को देखकर लेखक की क्या स्थिति थी?​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ लखनवी अंदाज' पाठ के आधार पर बताइए कि नमक-मिर्च छिड़कर दिए गए खीरे की फाँकें को देखकर लेखक की क्या स्थिति थी ?​

✎... ‘लखनवी अंदाज’ पाठ में देखें तो जब नवाब साहब ने जब खीरे की फाँकों पर नमक छिड़का तो खीरे को देखकर लेखक का मन ललचाया और लेखक का मन खीरा खाने को हुआ। यद्यपि लेखक खीरा खाना चाहता था लेकिन नवाब साहब द्वारा खीरा खाने का आग्रह करने पर लेखक ने मना कर दिया। इसका एक कारण यह भी था कि लेखक को नवाब साहब का व्यवहार अजीब सा लगा और लेखक उससे पहले भी एक बार किया खाने को मना कर चुका था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

पाठ लखनवी अंदाज 1) लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताइए कि नवाब साहब ने लेखक की और अहंकार की दृष्टि से क्यों देखा

https://brainly.in/question/36862379

लोग यथार्थ को स्वीकार करने में क्यों डरते हैं? लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताओ। नवाब साहब का खीरे का आग्रह अस्वीकार करना लेखक को अनुचित लगा।  

https://brainly.in/question/10805020  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions