घ. निर्धन मित्र राजमंत्री के पद तक कैसे पहुँचा?
Answers
Answer:
निर्धन मित्र की विद्वता से प्रभावित होकर उस राज्य के राजा ने उसे अपना मंत्री बना लिया
Answer:
प्रश्न (घ) निर्धन मित्र राजमंत्री के पद तक कैसे पहुँचा?
उत्तर : निर्धन मित्र के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इस कारण उसके माता-पिता उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ थे। पर धनी बालक के दिल में अपने मीत के प्रति अत्यधिक स्नेह था। अपने दिल से आन्तरिक प्रेरणा लेते हुए उसने अपने मीत के खाने, पहनने और पढ़ाई-लिखाई के सारे खर्च की व्यवस्था अपने पिता से करवा ली। पढ़-लिखकर कर वह तो व्यवसाय में अपने पिता का हाथ बँटाने लगा लेकिन अपने मीत को वह सारे खर्च दिलवाता रहा, जिससे निर्धन मीत निरन्तर प्रगति करता गया। अपनी शक्ति, भक्ति और बुद्धि के बल पर वह अनेक प्रकार की विद्याएं प्राप्त कर एक महान्विद्वान के रूप में विख्यात हुआ। उसकी ख्याति सुनकर एक दिन उस राज्य के राजा ने उसे अपने दरबार में बुलाया और उसकी विद्वत्ता पर मुग्ध होकर उसे अपना मंत्री नियुक्त कर
लिया।