Hindi, asked by dreamzdestination201, 4 months ago

(घ) प्रेम रूपी धागे के टूटने का क्या परिणाम होता है?
(ङ) कवि रहीम ने सुई और तलवार का उदाहरण देकर क्या बताया है ?​

Answers

Answered by amitkmr3949
7

Answer:

इसके लिए रहीम सुई और तलवार का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि जहाँ सुई का काम होता है, वहाँ तलवार व्यर्थ हो जाती है। इस प्रकार रहीम इस उदाहरण के माध्यम से समाज में सभी के सम्मान का संदेश देते हैं। सभी वस्तु भले ही वे छोटी ही क्यों न हों, उपयोगी होती हैं इसलिए छोटे व्यक्तियों या छोटी वस्तुओं का तिरस्कार नहीं करना चाहिए।

Similar questions