Social Sciences, asked by arroshan1111, 8 months ago

घास के मैदानों में शाकाहारी जानवर मांसाहारी जानवर से कैसे बचते हैं ?? ​

Answers

Answered by rakhidubey62
19

Answer:

झुंड में रहकर वे मांसाहारी जानवर से बचते हैं।

Answered by shishir303
0

घास के मैदानों में शाकाहारी जानवर मांसाहारी जानवर से बचने के लिए झुंड बनाकर रहते हैं।

व्याख्या :

एकता में शक्ति होती है। मांसाहारी जानवरों से बचने के लिए शाकाहारी जानवर झुंड बनाकर रहते हैं। ऐसी स्थिति में यदि कोई मांसाहारी जानवर किसी शाकाहारी जानवर जानवर पर आक्रमण करता है तो उसके साथी जानवर तुरंत सामूहिक रूप से मुकाबला करते हैं। इससे मांसाहारी जानवर को अंततः भागना पड़ता है।

घास के मैदान खुले हुए मैदान होते हैं। जहां पर शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के जानवर पाए जाते हैं। खुले मैदान होने के कारण शाकाहारी जानवरों का मांसाहारी जानवरों द्वारा शिकार करना आसान होता है, लेकिन यदि शाकाहारी जानवर समूह में होते हैं तो मांसाहारी जानवरों का शिकार आसानी से नहीं कर पाते।

Similar questions