Hindi, asked by kamleswarikamleshwar, 3 months ago

घिसा ने क्या देखकर तरबूज खरीदा​

Answers

Answered by bhatiamona
1

घीसा ने यह देखकर तरबूज खरीदा कि जब वह सफेद ना हो। उसने तरबूज को कटवाया और फिर तरबूज के अंदर थोड़ी सी उंगली डालकर यह भी चखा कि तरबूज मीठा है कि नही।

व्याख्या :

घीसा ये तरबूज  तरबूज लेखिका अपनी शिक्षिका यानि लेखिका महादेवी वर्मा को भेंट में देना चाहता था क्योंकि वह छुट्टियों में अपने घर जा रही थीं। उसके पास पैसे नहीं थे, ना ही उसका कोई खेत था इसलिए उसने अपना कुर्ता देकर यह तरबूज खरीदा था कि अपनी शिक्षिका को भेंट दे सके।

‘घीसा’ लेखिका महादेवी वर्मा द्वारा लिखित एक संस्मरण है, जो उनके जीवन में घटित हुआ था। घीसा एक यह एक गरीब बालक था, जिसे लेखिका पढ़ाया करती थी।

Similar questions