Hindi, asked by janakram, 10 hours ago

घासीराम किस नाटक के पात्र है​

Answers

Answered by ksnm250
3

Answer:

घासीराम कोतवाल (नाटक) घासीराम कोतवाल विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित मराठी नाटक है। यह ब्राह्मणों के गढ़ पूना में रोजगार की तलाश में गए एक हिंदी भाषी ब्राह्मण घासीराम के त्रासदी की कहानी है।

Answered by shishir303
0

घासीराम किस नाटक का पात्र है​?

'घासीराम' विजय तेंदुलकर द्वारा लिखा हुआ मराठी नाटक 'घासीराम कोतवाल' का पात्र है।

व्याख्या :

'घासीराम' मराठी लेखक विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित एक नाटक है। इस नाटक में पुणे में रोजगार की तलाश में आए हुए एक हिंदी भाषी व्यक्ति घासीराम की व्यथा का वर्णन किया गया है।

मूल रूप से मराठी भाषा में लिखे गये इस नाटक का हिंदी भाषा में भी कई जगह मंचन हुआ है। इस नाटक की पृष्ठभूमि ऐतिहासिक है, जो मराठा पेशवा नाना फड़नवीस के समय काल की है। विजय तेंदुलकर मराठी भाषा के एक प्रसिद्ध नाटककार रहे हैं।

#SPJ3

Similar questions