India Languages, asked by rekhaghadge, 2 months ago

घंटा गाड़ी ची आत्मकथा​

Answers

Answered by ajay20052005
0

मुझे मेरे मालिक ने आज से 6 महीने पहले खरीदा था। उस वक्त मेरी उम्र सिर्फ 22 दिन की थी। मगर तब भी मैं काम करने में पूर्ण रूप से समर्थ थी जैसे कि आज हूं। मेरा कोई बचपन नहीं था क्योंकि फैक्ट्रियों से मैं सीधा बड़े होकर ही निकली थी।

जब मैं शुरू में अपने मालिक द्वारा उपयोग की गई थी तब मेरा मालिक मेरा ख्याल बहुत अच्छे से रखता था। वे मुझे कुछ देर में निहारते रहते थे। मगर जैसे-जैसे समय बीतने लगा उनका मुझ पर ध्यान केंद्रित होना कम सा हो गया और अब वे मुझे दिन में सिर्फ तीन से चार बार ही देखते हैं।

Similar questions