Hindi, asked by amark3122, 1 year ago

(घ) “तेरे लिए, अकेले तेरे लिए, कहाँ से चलकर आई" क्या सचमुच पुरवाई केवल किसान के लिए चलकर आई है? वह कहाँ से चलकर आई होगी?

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

घ) ‘पुरवाई’ सभी के लिए आई है। परन्तु किसान के लिए बहुत महत्व रखती है क्योंकि उसे लहलहाते खेत अच्छे लगते हैं। वह कहाँ से चलकर आ रही है, इसका तो पता नहीं है। परन्तु कहा जाता है, पहाड़ों से हवा चलती है। उसे लहलहाते खेत अच्छे लगते हैं। और इसी कारण कहा कवि ने कहा है कि वह किसान के लिए चलकर आयी है| किसानों को हसंता देखना चाहती है |

Similar questions