Hindi, asked by navishkumarjain, 6 months ago



घ-तलवार का महत्व होता है म्यान का नहीं
उक्तउदाहरण से कबीर क्या कहना चाहते हैं ?
स्पष्ट कीजिए
ड-किसी के लिए बिना टिकट सादे लिफाफे पर
सही पता लिखकर पत्र बैरंग भेजने पर कौन सी
कठिनाई आ सकती है?
देशानमार रनर
TTATA​

Answers

Answered by Anonymous
2

) तलवार का महत्व होता है, म्यान का नहीं' से कबीर यह कहना चाहता है कि असली चीज़ की कद्र की जानी चाहिए। दिखावटी वस्तु का कोई महत्त्व नहीं होता। इसी प्रकार किसी व्यक्ति की पहचान अथवा उसका मोल उसकी काबलियत के अनुसार तय होता है न कि कुल, जाति, धर्म आदि से। उसी प्रकार ईश्वर का भी वास्तविक ज्ञान जरुरी है।

ड)किसी के लिए बिना टिकट सावे लिफ़ाफ़े पर सही पता लिखकर पत्र बैरंग भेजने पर कौन-सी कठिनाई आ सकती है? पता कीजिए। यदि बिना टिकट लगा सादा लिफ़ाफ़ा सही पता लिखकर पत्र भेज दिया जाए तो कई बार तो पत्र वितरित ही नहीं होता, यदि होता भी है तो पत्र पाने वाले को टिकट का दुगना दाम देकर उसे डाकिए से लेना पड़ता है।

Thanks, follow me &mark it's brainliest.

Similar questions