Geography, asked by UTKARSHN4046, 11 months ago

घग्घर नदी किस प्रवाह तंत्र का अंग है?

Answers

Answered by Anonymous
4

\huge\sf{Answer:-}

• मानसून की बारिश के दौरान बहने वाली घग्गर भारत में एक आंतरायिक नदी है।

• यह हिमाचल प्रदेश के शिवालिक पहाड़ियों में उत्पन्न होती है और पंजाब और हरियाणा राज्यों से होकर राजस्थान में बहती है|

• सिरसा, हरियाणा और राजस्थान में तलवाड़ा झील के किनारे सिर्फ दक्षिण पश्चिम में।

Answered by itzsakshii
18

Explanation:

घग्गर-हकरा नदी भारत और पाकिस्तान में वर्षा-ऋतु में चलने वाली एक मौसमी नदी है। इसे हरयाणा के ओटू वीयर (बाँध) से पहले घग्गर नदी के नाम से और उसके आगे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है।

कुछ विद्वानों के हिसाब से यह प्राचीनकाल में बहने वाली महान सरस्वती नदी ही का बचा हुआ रूप है हालांकि इसपर मतभेद है और अन्य विद्वानों के अनुसार ऋग्वेद में कुछ स्थानों पर जिस सरस्वती नदी का ज़िक्र है वह यह नदी नहीं थी।

Similar questions