Hindi, asked by reshmibaskaran9034, 1 year ago

‘घहरी-घहरी घटा’ में कौन-सा शब्दालंकार है
(क) रूपक
(ख) उपमा
(ग) अनुप्रास
(घ) यमक।

Answers

Answered by aria561
2

ghahri gharhri ghata me anuprash shabadlakar hain

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब है :

(क) रूपक

(ग) अनुप्रास

‘घहरी-घहरी घटा’ में रूपक और अनुप्रास शब्दालंकार है |  

रूपक अलंकार

रूपक अलंकार में जब गुण की अत्यंत समानता के कारण उपमेय को ही उपमान बता दिया जाए यानी उपमेय ओर उपमान में भिन्नता दर्शायी नहीं जाती वह एक समान होते है, तब वह रूपक अलंकार कहलाता है।

एक वस्तु के बदले दूसरे को रखना अर्थात अभिन्न या एक कर दिया जाए। दूसरे शब्दों में उपमान को उपमेय पर आरोपित कर दिया जाए वहां रूपक अलंकार होता है।

अनुप्रास अलंकार

अनुप्रास अलंकारका अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती   है,   वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है।

Similar questions