Hindi, asked by priyanshuninawe176, 6 months ago

घमंडी का हमेशा सर्वनाश होता है।' बड़े भाई साहब पाठ में यह बात किस तरह उभर कर आई है?
अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by rajeevjha19740
12

बड़े भाई साहब ने देखा कि उनके फेल होने और खुद के पास होने से लेखक के मन में घमंड हो गया है। उसका घमंड दूर करने के लिए उसने रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण चक्रवर्ती राजा था, जिसे संसार के अन्य राजा कर देते थे। बड़े-बड़े देवता भी उसकी गुलामी करते थे। आग और पानी के देवता भी उसके दास थे पर घमंड ने उसका भी नाश कर दिया।

Hope you like my answer...

Similar questions